
जमशेदपुर: मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की मेजबानी में आज जे.आर.डी. टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ‘क्षेत्रीय तैराकी चैंपियनशिप 2025’ का भव्य आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आए युवा तैराकों ने हिस्सा लिया और अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या संगीता सिंह के स्वागत भाषण से हुई, जिनकी प्रेरक बातों ने प्रतिभागियों का उत्साह और बढ़ाया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार दुबे ने किया। इस अवसर पर महासचिव डॉ. डी. पी. शुक्ल समेत कई अन्य सदस्य एवं शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राखी के रिश्ते में बंधे पप्पू सरदार और चेशायर होम की बेटियां, 30 साल से निभा रहे हैं परंपरा
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और अधिकारियों को उनके अथक परिश्रम और समर्पण के लिए आभार व्यक्त किया। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना था, बल्कि युवा तैराकों के भीतर छिपी प्रतिभा को सामने लाना और खेल भावना का विकास करना भी था।
प्रतियोगिता में जमशेदपुर जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समग्र विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि पटना जोन उपविजेता रहा। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे पूरे आयोजन को गरिमामय अंत मिला।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: माता शबरी और हनुमान बने नन्हें कलाकार, तुलसी भवन में छाया रामायण का उत्सव