
गुवा: गुवा स्थित सेल (SAIL) सिविल ऑफिस के बाहर गुरुवार को झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के बैनर तले ठेका मजदूरों और बेरोजगार युवाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने किया। प्रदर्शनकारी मजदूरों की मुख्य मांग थी – सफाईकर्मियों और सुपरवाइजरों का अपग्रेडेशन। यूनियन का कहना है कि लंबे समय से काम कर रहे इन कर्मचारियों को आज तक स्थायी नहीं किया गया है और न ही उनके वेतन और पद में कोई बढ़ोतरी की गई है।
अंतर्यामी महाकुड़ ने कहा कि कल्याण नगर, रेलवे मार्केट और गुवा की कॉलोनियों में हालात बद से बदतर हैं। बारिश के दिनों में छतें टपकती हैं, नालियां जाम हैं, और गंदा पानी घरों में घुस रहा है। कल्याण नगर के सेफ्टी टैंक और रेलवे मार्केट के पुलिया की मरम्मत की मांग भी प्रदर्शन का हिस्सा रही।
प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग रखी कि क्षेत्र के कम से कम 500 बेरोजगार युवाओं की बहाली जल्द से जल्द की जाए, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
प्रदर्शन के बाद सेल के सिविल विभाग के महाप्रबंधक राम बाबू ने यूनियन प्रतिनिधियों से बातचीत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को उच्च प्रबंधन तक भेजा जाएगा। हालांकि, यूनियन इससे संतुष्ट नहीं दिखी।
महामंत्री अंतर्यामी महाकुड़ ने चेतावनी दी कि अगर 15 अगस्त तक समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो 15 अगस्त के बाद सेल का चक्का जाम किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अगर हालात नहीं बदले, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।”
इस विरोध प्रदर्शन में यूनियन के वरिष्ठ सदस्य जैसे सिकंदर पान, रोहित पांडे, राजेश यादव, पदमा केसरी, प्रशांत चाम्पिया, आरती होरो, लक्ष्मी साहू, अंजली कुमारी समेत सैकड़ों ठेका मजदूरों ने भाग लिया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर निवासी का 16 लाख लेकर फरार चालक दिल्ली से धराया, 10.73 लाख बरामद