
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में ज़मीन से जुड़े विवादों के त्वरित समाधान के लिए प्रशासन ने एक नई व्यवस्था शुरू की है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर अब हर गुरुवार को “अंचल-सह-थाना दिवस” आयोजित किया जाता है, जहां अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी मिलकर जनता की समस्याएं सुनते हैं और तुरंत कार्रवाई करते हैं।
इस गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में जिले के 14 अलग-अलग थानों से कुल 25 आवेदन आए। इनमें से 10 मामलों को मौके पर ही सुलझा लिया गया, जबकि बाकी 15 मामलों पर प्रक्रिया जारी है।
इस पहल की शुरुआत से अब तक कुल 583 आवेदन सामने आ चुके हैं, जिनमें से 405 मामलों का सफलतापूर्वक निपटारा किया जा चुका है। बाकी 178 मामलों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
भू-विवाद जैसी जटिल समस्याओं को लेकर जिले के नागरिकों को अब बार-बार कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा। प्रशासन की इस पहल से समयबद्ध समाधान और पारदर्शिता को बढ़ावा मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जमशेदपुर निवासी का 16 लाख लेकर फरार चालक दिल्ली से धराया, 10.73 लाख बरामद