
जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में बीती रात दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं सामने आईं। एक तरफ चोरों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान को निशाना बनाया, तो दूसरी ओर शिव मंदिर की दानपेटी चुरा ली गई।
ऑटो पार्ट्स की दुकान में सेंधमारी
पहली घटना त्रिवेणी टावर चौक के पास घटी, जहां मुन्ना ऑटो पार्ट्स की दो दुकानों का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। दुकानों में रखे सामान को बिखेरते हुए चोरों ने करीब 10 से 15 हजार रुपये नकद चुरा लिए। दुकान के मालिक सत्येंद्र सिंह ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और CCTV फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।
मंदिर से दानपेटी गायब
दूसरी घटना सोपोडेरा कबीर मंदिर के पास स्थित शिव मंदिर में हुई। यहां चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी चुरा ली। मंदिर की देखरेख करने वाली महिला ने बताया कि सावन महीना होने की वजह से पेटी में 4 से 5 हजार रुपये जमा थे।
परसुडीह पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है। असपास के CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
फिलहाल पुलिस ने किसी संदिग्ध की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 10 दिन में सरेंडर करें राशन कार्ड, वरना होगी कानूनी कार्रवाई