
देवघर : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय लोगों के लिए बैद्यनाथ मंदिर में रोजाना पूजा करने का समय एक निर्धारित करने की मांग की है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने इससे संबंधित पोस्ट किया है और झारखंड सरकार से मांग की है कि देवघर में रहने वाले लोगों के लिए पूजा करने का एक समय निर्धारित होना चाहिए। पोस्ट में सांसद ने कहा कि देवघर में लोगों के बसने के पीछे एक कार्य बाबा बैद्यनाथ की सेवा करना है। लेकिन देवघर के कितने लोग बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर पाते हैं? इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि स्थानीय लोगों के लिए सावन छोड़ कर अन्य ग्यारह माह के लिए पूजा करने का एक समय निर्धारित करे। बता दें कि श्रावणी मेले के दौरान सांसद मनोज तिवारी के साथ निशिकांत दुबे निकास द्वार से बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश कर गए थे। इस मामले में निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी व अन्य लोगों के पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर ने केस दर्ज कराया है। केस होने के बाद निशिकांत दुबे दिल्ली से देवघर पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी देने बाबा मंदिर थाना भी गए थे। लेकिन थाने में उनको गिरफ्तार नहीं किया गया था। क्योंकि संबंधित कोर्ट में केस उस समय तक एक्सेप्ट नहीं हुआ था। पूजा करने को लेकर लगातार कई केस दर्ज होने के बाद निशिकांत दुबे अब यह मांग कर रहे हैं कि स्थानीय लोगों के लिए पूजा करने का एक समय निर्धारित हो, ताकि वे सुगमता पूर्वक नित्य दिन (सावन छोड़कर) बाबा बैद्यनाथ का दर्शन और पूजन कर सके।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिले की बेटियां पहुंचीं ISRO, सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में देखा रॉकेट प्रक्षेपण
सांसद की मांग सही, केसरवानी समाज का समर्थन : रुपा
उधर, निशिकांत दुबे की मांग पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष सह केसरवानी महिला सभा की नेत्री रुपा केसीर ने प्रेस बयान जारी कर सांसद की मांग को सही ठहराया है। रुपा ने कहा कि बैद्यनाथ मंदिर में स्थानीय लोगों के लिए पूजा का समय निर्धारित करने की मांग बरसों से समस्त देवघरवासी, खासकर केसरवानी समाज करते आ रहा है। इसे लेकर केसरवानी सभा स्थानीय सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि से समय-समय पर मांग भी करते आ रहे हैं। मैंने खुद अपने स्तर से कई बार उक्त व्यवस्था के लिए अपने जनप्रतिनिधि से आग्रह कर चुकी हूं। लेकिन आज सांसद ने भी मांग को उठाया है, जो देवघर में रहने वाले सभी लोगों के लिए शत-प्रतिशत जायज है। रुपा केसरी ने कहा कि समस्त केसरवानी परिवार, महिला समिति एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की ओर से बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना करती हूं कि सांसद को इस कार्य में सफलता प्राप्त हो। सांसद की इस मांग पर हमलोग सभी उनके साथ हैं।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: श्रावणी मेला ड्यूटी में जुटे पुलिसकर्मियों का सम्मान, मिला अल्पाहार और आभार