
जमशेदपुर: अब झारखंड के 12वीं पास छात्रों के लिए आईटी सेक्टर में करियर बनाने का सुनहरा मौका है। झारखंड सरकार और एचसीएल टेक के बीच हुए समझौते (MOU) के तहत “HCL TechBee” नामक एक खास प्लेसमेंट-लिंक्ड प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसमें चयनित छात्रों को ट्रेनिंग के साथ नौकरी की गारंटी मिलेगी।
यह 12 महीने का ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसमें पहले 6 महीने की आवासीय ट्रेनिंग लखनऊ, नोएडा, मदुरई या विजयवाड़ा में होगी, और अगले 6 महीने का प्रशिक्षण देश के विभिन्न एचसीएल सेंटरों में होगा। आवासीय ट्रेनिंग के बाद छात्रों को ₹10,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी, और कोर्स पूरा होने पर एचसीएल में नौकरी भी मिलेगी। साथ ही, कंपनी उच्च शिक्षा के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।
योग्यता — इस प्रोग्राम में वे छात्र शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 2024 या 2025 में 12वीं पास की हो। CBSE/ICSE बोर्ड के छात्रों के लिए न्यूनतम 70% अंक और JAC बोर्ड के लिए न्यूनतम 60% अंक जरूरी हैं। आईटी रोल के लिए गणित या बिजनेस मैथ्स में कम से कम 60 अंक होना आवश्यक है, जबकि नॉन-मैथ्स छात्र एसोसिएट (DPO) रोल के लिए योग्य होंगे। विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।
चयन शिविर का कार्यक्रम —
- 19 अगस्त 2025: घाटशिला महाविद्यालय, घाटशिला (घाटशिला, मुसाबनी, चाकुलिया, धालभूमगढ़, बहरागोड़ा, गुड़ाबांदा, डुमरिया के छात्र)
- 20 अगस्त 2025: B.P.M. +2 उच्च विद्यालय, बर्मामाइंस, जमशेदपुर (जमशेदपुर के छात्र)
- 21 अगस्त 2025: CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (गर्ल्स), साक्ची, जमशेदपुर (पोटका, पटमदा, बोड़ाम के छात्र)
शिविर में सुबह 9:30 बजे से 10:00 बजे के बीच पहुंचना होगा।
जरूरी दस्तावेज —
आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं के मार्कशीट की सॉफ्ट या फोटो कॉपी, और वैध ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक: https://registrations.hcltechbee.com/
अधिक जानकारी के लिए:
📞 7992345302 (अभिषेक गर्ग)
📞 9905252292 (अभिषेक कुमार)
📞 9733870779 (मनाबिंदु साहा)
📞 9123117130 (राजा कुणाल)
इस चयन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: औषधीय खेती में योगदान के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान, देवघर के दंपत्ति बनेंगे लालकिले के स्पेशल गेस्ट