
जमशेदपुर : दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में किया गया. जिसमे जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दिवंगत रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और नमन किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की रामदास दादा के साथ काम करने का अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। ऐसा समर्पित और विनम्र व्यक्ति अब मिलना कठिन है। उनकी सादगी, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति उनकी सेवा को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.
इसे भी पढ़ें : Ramdas Soren Funeral: रामदास सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होने पत्नी संग जमशेदपुर पहुंचे CM