Rambha College का सातवां स्थापना दिवस, मेगा हेल्थ कैंप से जुड़ा जश्न

Spread the love

पोटका:  रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने शनिवार को अपना सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक मेगा मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।


समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत से हुआ। अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्प और मिट्टी से बना प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

Advertisement

वॉलंटरी ब्लड डोनेशन संगठन (VBDA) के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। ब्रह्मानंद हॉस्पिटल की टीम ने शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की, जिसमें 65 लोगों ने जांच कराई। एएसजी नेत्र अस्पताल की ओर से लगाए गए नेत्र जांच शिविर में 60 लोग लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर यूनिटी से सीमा बाजपेई, बलराम ठाकुर, रोहित गुलाटी, पुरनेंदु सरकार, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के धर्मेंद्र, VBDA के सुनील मुखर्जी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। चिकित्सकों में ब्रह्मानंद हॉस्पिटल से डॉ. शुभाशीष डे और टीम, एएसजी अस्पताल से नजमुल हसन व नयन कुमार शामिल रहे। लायंस क्लब की ओर से सभी को छाता भेंट किया गया।

कॉलेज अध्यक्ष राम बचन ने कहा कि शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार भी हमारी प्राथमिकता है। हम विद्यार्थियों को तकनीकी युग की जरूरतों के अनुरूप तैयार करते हैं।
कॉलेज सचिव गौरव बचन ने कहा कि संस्था ने हमेशा अपने दायित्वों को निभाया है और नई शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों को व्यक्तित्व निखारने के अवसर दिए जाते हैं।

अध्यक्ष रंभा देवी, प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर, सहसचिव विवेक बचन, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्नातक विभाग और फार्मेसी विभाग के सभी शिक्षक-शिक्षिका और छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुमन लता ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. गंगा भोला ने दिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. भूपेश चंद, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर रश्मि लुगुन, अमृता सुरेन, मंजू गागराई, संदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार, ऐश्वर्या कर्मकार, शीतल कुमारी, दीपाली मंडल, मुकेश मिश्रा, प्रकाश सिंह, कमलकांत, सिद्धार्थ चटर्जी और डॉ. किशन शर्मा का योगदान सराहनीय रहा।

 

इसे भी पढ़ें : Gyandeep English School को मिली स्थायी मान्यता, छात्रों को मिलेगा सर्वांगीण प्रशिक्षण

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: आशियाना अनंतारा में भूमि पूजन के साथ दुर्गा पूजा पंडाल की तैयारी शुरू

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  मानगो एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में इस साल होने वाली दुर्गा पूजा की शुरुआत भूमि पूजन से हो गई। रविवार को पंडित विश्वनाथ पांडा ने पूरे…


    Spread the love

    Saraikela: बिजली बिल भुगतान अब रविवार को भी संभव, कल खुला रहेगा JBVNL ऑफिस

    Spread the love

    Spread the loveसरायकेला:  झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) के चांडिल कार्यालय ने रविवार को भी उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कलेक्शन काउंटर और ATP मशीन चालू रखने का निर्णय…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *