Vice President Election: आज होगा उपराष्ट्रपति चुनाव, NDA उम्मीदवार C.P. राधाकृष्णन की बढ़त पक्की

नई दिल्ली:  देश के नए उपराष्ट्रपति का चुनाव आज मंगलवार को होगा। इस चुनाव में मुकाबला एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन तथा इंडिया ब्लॉक समर्थित उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है। आंकड़ों के लिहाज से राधाकृष्णन की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

क्यों हो रहा चुनाव
यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद हो रहा है। उपराष्ट्रपति का पद तब से रिक्त था।

कितना है समर्थन
निर्वाचक मंडल में कुल 781 सांसद शामिल हैं, जिनमें 542 लोकसभा से और 239 राज्यसभा से हैं। बहुमत का आंकड़ा 391 है। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास 427 सांसदों का समर्थन है, यानी आवश्यक बहुमत से कहीं अधिक। साथ ही, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (11 सांसद) जैसे गैर-इंडिया ब्लॉक दलों का समर्थन भी एनडीए को मिला है। वहीं, बीजू जनता दल (7 सांसद) और भारत राष्ट्र समिति (4 सांसद) ने मतदान से दूरी बनाने का ऐलान किया है।

मतदान और मतगणना
मतदान संसद भवन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मतगणना शाम 6 बजे शुरू होगी और परिणाम देर शाम तक घोषित हो सकते हैं।

कैसे होता है मतदान
उपराष्ट्रपति का चुनाव गुप्त मतदान से होता है। सांसदों को मतपत्र पर अपने पसंदीदा उम्मीदवार के सामने अंक “1” लिखना होता है। यह अंक अंतरराष्ट्रीय भारतीय अंकों, रोमन अंकों या किसी भी भारतीय भाषा के अंक रूप में लिखा जा सकता है, लेकिन शब्दों में नहीं। इससे वोटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहती है।

 

 

इसे भी पढ़ें : 

“टिफिन मीटिंग से जुड़ो जनता से” – PM Modi का सांसदों के लिए नया सुझाव
Spread the love
  • Related Posts

    Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

    रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

    Spread the love

    पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

    जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *