नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़े बदलाव की घोषणा की है। नया नियम 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। इसके तहत आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से प्रमाणित IRCTC उपयोगकर्ता ही वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर पाएंगे।
उदाहरण के तौर पर, एसी श्रेणी का आरक्षण सुबह 8 बजे खुलता है और स्लीपर का सुबह 10 बजे। इन शुरुआती 15 मिनट में सिर्फ असली यात्री टिकट बुक कर सकेंगे, ताकि दलालों और फर्जी बुकिंग पर रोक लगाई जा सके।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि पीआरएस काउंटरों पर टिकट बुकिंग की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी। यात्री बिना किसी बदलाव के काउंटर से टिकट ले सकेंगे।
पहले से लागू 10 मिनट का प्रतिबंध अब भी जारी रहेगा। यानी आरक्षण खुलने के पहले 10 मिनट तक अधिकृत टिकट एजेंट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। नए नियमों के मुताबिक, एजेंटों को शुरुआती 15 मिनट तक ऑनलाइन टिकट बुकिंग से पूरी तरह रोका जाएगा। इससे दलालों द्वारा भारी बुकिंग पर रोक लगेगी और सामान्य यात्रियों को टिकट आसानी से मिल पाएंगे।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इन बदलावों का मकसद टिकट बुकिंग को पारदर्शी, निष्पक्ष और यात्री-अनुकूल बनाना है। मंत्रालय ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपने IRCTC खाते को आधार से लिंक कर लें, ताकि ऑनलाइन बुकिंग में किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: स्वर्गीय गीता नंदी की पुण्य स्मृति में विशेष योग शिविर आयोजित