PM Modi का 75वां जन्मदिन, देशभर में आयोजन – तोहफों की ई-नीलामी से जुटेंगे करोड़ों

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूरे देश में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों का एलान किया है। खुद पीएम मोदी भी आज मध्य प्रदेश में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

मोदी को मिलने वाले खास तोहफे
प्रधानमंत्री को देश-विदेश से हर साल अनोखे तोहफे मिलते हैं। इनमें पेंटिंग, शॉल, मूर्तियां, पारंपरिक कला की चीजें और खेल सामग्री शामिल रहती हैं। खास बात यह है कि इन तोहफों को बाद में नीलामी के लिए रखा जाता है और इससे जुटाई गई रकम जनकल्याण कार्यों में लगाई जाती है।

नीलामी की शुरुआत और सफर
2019 से शुरुआत – राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में पहली बार नीलामी हुई, जिसमें 1800 उपहार बिके। एक लकड़ी की बाइक 5 लाख रुपये में नीलाम हुई।
2021 – टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक से जुड़े तोहफों की नीलामी हुई। नीरज चोपड़ा का भाला 1.5 करोड़ रुपये में बिका।
2022 – के. श्रीकांत का रैकेट 51 लाख रुपये में बिका।
2023 – मोढेरा सूर्य मंदिर और विजय स्तंभ जैसी प्रतिकृतियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
2024 – पैरालंपिक खिलाड़ी के जूते 8.5 लाख रुपये में बिके।
2025 – इस बार 1300 से ज्यादा वस्तुओं की ऑनलाइन नीलामी होगी, जिनमें पेंटिंग, कलाकृतियां और देवी-देवताओं की मूर्तियां शामिल हैं।

नीलामी से मिली राशि कहाँ जाती है?
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मुताबिक अब तक हुई पांच ई-नीलामियों से करीब 54 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। यह पूरी राशि ‘नमामि गंगे परियोजना’ में खर्च की गई है। इस साल भी नीलामी से होने वाली आमदनी गंगा और उसके इकोसिस्टम की स्वच्छता और संरक्षण पर लगाई जाएगी।

सेवा पखवाड़ा की शुरुआत
प्रधानमंत्री के जन्मदिन से आज से भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा भी शुरू किया जा रहा है। इस दौरान देशभर में कई सामाजिक और जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम होंगे। साथ ही ‘मन की बात’ के 100 एपिसोड पर आधारित एक विशेष कला प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें देशभर के कलाकारों ने समाजिक मुद्दों पर पेंटिंग बनाई हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Jamshedpur में Tata Steel की विश्वकर्मा पूजा, कबाड़ से बने पंडाल में दिखेगी “ऑपरेशन सिंदूर” थीम

Spread the love

Related Posts

Bihar Election Results 2025: जन सुराज को जनता ने पकड़ाया अंडा, फिर से चर्चा में राजनीति छोड़ने वाला बयान

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जन सुराज को एक भी सीट नहीं मिली। करीब 98% उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इससे स्पष्ट है कि मतदाता अब किसी असमंजस…

Spread the love

Bihar Election Results 2025: बिहार की सबसे VIP सीट मोकामा से जीते छोटे सरकार, जाने मैथिली से तेजस्वी तक का हाल

पटना:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को बड़ा झटका लगा है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में सामने आए तेजस्वी यादव की पार्टी का प्रदर्शन…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *