जमशेदपुर: शहर में आयोजित चतुर्थ बाल मेला 2025 में कला और कृषि से जुड़े स्टॉल लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। शहर के जाने-माने चित्रकार विप्लव भी मेले में मौजूद हैं। विप्लव ने सुबह 11 बजे से ही एक तस्वीर बनाना शुरू किया। उन्होंने बताया कि यह चित्र जीवन की सच्चाई को दर्शाता है “जीवन का सफर समुद्र की लहरों जैसा है, जो एक लय में नहीं रहती। जीवन में हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। जैसे सूर्य सभी को ऊर्जा देता है, वैसे ही सकारात्मक सोच हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।”
विप्लव ने अपनी सोच साझा करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य चित्र के माध्यम से जीवन का सच बताना है।
बाल मेले में झारखंड सरकार के उद्यान विभाग का स्टॉल भी लगा है, जो किसानों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पटमदा से आए कृषि मित्र यहां किसानों को प्रशिक्षित कर रहे हैं।
प्रशिक्षण योजना: कृषि मित्रों ने बताया कि जिन किसानों के पास 65.5 डिसमिल ज़मीन है, उन्हें विशेष माली प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण दो चरणों में पूरा होता है, पहला चरण चांडिल में और अंतिम चरण नोएडा में आयोजित किया जाता है।
मुफ्त बीज वितरण: कृषि विभाग इच्छुक किसानों को ओल, लौकी, भिंडी, करेला, नेनुआ और गोभी जैसी सब्जियों के बीज मुफ्त में उपलब्ध करा रहा है।
सरकार की मंशा है कि किसानों को सब्जी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जाए, जिससे वे अधिक से अधिक सब्ज़ियाँ उगा सकें और अपनी आय बढ़ा सकें।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: गुरु तेग बहादुर को समर्पित तीसरा समागम, पटना साहिब और जालंधर के जत्थों ने किया शब्द गायन