
देवघर: देवघर के केकेएन स्टेडियम में 31 जनवरी से बालो दा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है. यह प्रतियोगिता 9 फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगी. आयोजन को लेकर बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश नरौने उर्फ सुग्गा ने मुख्य भूमिका निभाई.
धूमधाम से आयोजन का संकल्प
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. मैदान को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. भाग लेने वाली टीमों को उच्चतम स्तर की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.
सुविधाओं की व्यवस्था
प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक समूह के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी. खिलाड़ियों की प्राथमिक चिकित्सा, पेयजल, और अल्पाहार की व्यवस्था मैदान में उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा, चिकित्सा टीम की तैनाती के लिए सिविल सर्जन को सूचित कर दिया गया है.
कमेटी की बैठक
इस बैठक में समिति के अन्य सदस्य, जैसे अरुण चरण मिश्रा और सोमेश पंडित, भी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार साझा किए और योजनाओं पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Kandra: ट्रेलर लुढ़ककर वन विभाग की दीवार से टकराया, जानिए क्या थी वजह?