
मनोहरपुर : किरीबुरु मुख्य सड़क के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झारबेड़ा गांव के पास जेएच 05 डी डी / 9632 कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. कार के मालिक मेघाहातुबुरु सेल कर्मी धनीराम लकड़ा ने इसके लिए मुआवजे की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार
धनीराम अपनी पत्नी के साथ मनोहरपुर की ओर से मेघाहातूबुरु लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही लोमड़ी व जंगली जानवर को बचाने के क्रम में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में उन्हें व उनकी पत्नी को मामूली चोट आयी हैं। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया था । सेल कर्मी धनीराम लकड़ा ने बताया कि वे अपने पितृक गांव -फूलवरी, जराइकेला (मनोहरपुर ) भतीजा बहु के दाह संस्कार के लिए गए थे । लौटने के क्रम (देरी )में रात्रि 9:45 बजे छोटानगरा थाना छेत्र के तितली घाट में यू टर्न लेना पड़ा। जंगली जानवर अचानक उनके सामने आ गया . उसे बचाने के क्रम में ये घटना घटी ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पचायतें होंगी सशक्त, 6 मुखिया को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का मिला प्रशिक्षण