Chaibasa: डीएवी चिड़िया में खेल प्रतिभाओं का सम्मान, सेल ने कराटे और तीरंदाजी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया पुरस्कृत

Spread the love

चाईबासा: सेल से जुड़े डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में बुधवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेल गुवा-चिड़िया माईंस के मुख्य महाप्रबंधक और डीएवी चिड़िया स्कूल के चेयरमैन कमल भास्कर ने स्कूल के चार छात्रों को उनके कराटे और तीरंदाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. यह सम्मान कार्यक्रम स्कूल के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

पुरस्कार से सम्मानित छात्र

इस अवसर पर सत्र 2024-25 के डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर स्तर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए. कराटे में तृप्ती सेनापति को सिल्वर मेडल और राखी श्री नाग को स्वर्ण पदक मिला. वहीं, तीरंदाजी में प्राची नाग को दो गोल्ड और एक सिल्वर मेडल तथा दिव्यांशी समद को दो सिल्वर और एक गोल्ड मेडल से नवाजा गया.

शिक्षकों का भी सम्मान

खेलों में योगदान देने वाले शिक्षकों को भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इन शिक्षकों ने विभिन्न स्थानों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान, विद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवनारायण सिंह ने सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और विद्यालय के निरंतर विकास के प्रति अपने विश्वास का उल्लेख किया. साथ ही, ओवरऑल चैम्पियन शील्ड भी उन्हें सौंपी गई.
कमल भास्कर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डीएवी के छात्र सेल के विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे कि खान सुरक्षा सप्ताह और पर्यावरण संरक्षण साप्ताहिक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेकर सेल का गौरव बढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि डीएवी के बच्चे अपने प्रयासों से स्कूल और सेल दोनों का नाम रोशन कर रहे हैं. इसके साथ ही, उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में समन्वय और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया.

आगे बढ़ने के अवसर

कमल भास्कर ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सेल चिड़िया माईंस का विस्तार होता है, तो स्वाभाविक रूप से डीएवी चिड़िया स्कूल भी तेजी से आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल का विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, और इसके लिए शिक्षक, प्राचार्य और छात्र सभी मिलकर प्रयास करते हैं. भास्कर ने डीएवी चिड़िया के अध्यापकों और स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण के कारण ही स्कूल के छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पा रहे हैं.
इस कार्यक्रम में विद्यालय के कई अन्य शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए और स्कूल के बढ़ते चरणों पर चर्चा की. कार्यक्रम में मंच संचालन हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विज्ञान शिक्षक आर.के. मिश्रा ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक और सेल के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने डीएवी चिड़िया के छात्रों की सराहना की.

 

इसे भी पढ़ें : Chaibasa : महाशिवरात्रि पर चाईबासा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: विधवा पुटी सरदार को फिर चाहिए सरकारी सहायता, कैंसर इलाज में आर्थिक बाधा

Spread the love

Spread the loveपोटका:  पोटका प्रखंड के पिछली गांव की रहने वाली गरीब विधवा पुटी सरदार एक बार फिर गंभीर इलाज के लिए सरकारी सहायता की राह देख रही हैं. वर्ष…


Spread the love

Jamshedpur: आवासीय स्कूलों में 1032 बालिकाओं का हुआ चयन, 15 निजी विद्यालयों को भी मिली मान्यता

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति एवं जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *