Deoghar: संगीतमय राम कथा के चौथे दिन हुआ धनुष यज्ञ का अद्भुत वर्णन

Spread the love

देवघर: संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की ओर से विलियम्स टाउन के चित्रकूट प्रांगण (पूर्व आईजी केडी सिंह का आवास) में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के चौथे दिन सोमवार को प्रवचनकर्ता कपिल भाई ने भगवान श्रीराम के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगों का वर्णन किया. इस अवसर पर उन्होंने धनुष यज्ञ के विषय में बताया और असुरों के संहार के लिए भगवान श्रीराम के जन्म का महत्व समझाया.

विश्वामित्र का वनवास और भगवान राम का धनुष यज्ञ
कपिल भाई ने कहा कि महामुनि ज्ञानी विश्वामित्र वन में वास करते हुए ईश्वर की आराधना और पूजा करते थे. वन में कई अन्य ऋषि-मुनियों के आश्रम भी थे, जहां असुरों का एक समूह पूजा-पाठ में बाधा डालकर आतंक फैलाता था. इन असुरों के संहार के लिए विश्वामित्र अयोध्या नगरी जाकर महाराजा दशरथ से उनके दो पुत्र, राम और लक्ष्मण, को मांग कर साथ ले जाते हैं. राम और लक्ष्मण असुरों का नाश करते हैं और वनवास के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं.

धनुष यज्ञ का प्रसंग
मिथिला नगरी में धनुष यज्ञ का आयोजन होता है. राजा जनक की प्रतिज्ञा थी कि जो भी शिव धनुष को तोड़ेगा, उसे अपनी कन्या जानकी से विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. इसके लिए विश्वभर के राजाओं और पहलवानों को निमंत्रण भेजा गया. अनेक लोग धनुष को भंग करने का प्रयास करते हैं, लेकिन वे असफल रहते हैं. अंत में मुनिवर विश्वामित्र की आज्ञा पाकर भगवान राम शिव धनुष को बड़े ही सरलता से भंग कर देते हैं और दोनों खंड भूमि पर रख देते हैं.

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्ति
इस कार्यक्रम में आयोजन समिति के अध्यक्ष आरपीएम पुरी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, संयोजक योगेंद्र नारायण सिंह, सचिन पंकज सिंह भदौरिया, उमेश प्रसाद सिंह, कृष्णकांत मालवीय, संतोष कुमार, डॉ. नागेश्वर शर्मा, अवध बिहारी प्रसाद, सुनील कुमार ठाकुर, इंद्रानंद सिंह, श्यामदेव राय, गिरिश प्रसाद सिंह, रीता चौरसिया, ओपी मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, भुनेश्वर प्रसाद सिंह, जयजयराम सिंह, सियाराम, सखीचन्द प्रसाद सिंह, कामानंद सिंह, राम श्रृंगार पांडेय, शंभु प्रसाद वर्मा, आशीष वाजपेयी, अर्जुन प्रसाद सिंह, शिव नंदन सिंह, शशिकांत झा, राधाकांत झा, निशा सिंह, रूबी द्वारी, संध्या, विजया सिंह, अरुण झा, अंबिका प्रसाद सिंह, अलका सोनी आदि उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के निर्माण की समीक्षा, कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश


Spread the love

Related Posts

Raksha Bandhan 2025: किस दिशा में बैठकर बांधें राखी? कितनी गांठें होती हैं शुभ – जानिए रक्षाबंधन के जरूरी नियम

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भाई-बहन के रिश्ते का खास दिन है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसकी लंबी…


Spread the love

Deoghar Sharavani Mela 2025: सावन की अंतिम सोमवारी, कांवरियों की 5 किमी लंबी कतार से गूंजा देवघर – देखें Video

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर देवघर का बाबा बैद्यनाथ धाम श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। मंदिर की ओर बढ़ती कांवरियों की कतार नंदन पहाड़ पार कर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *