
जमशेदपुर: बागबेड़ा के गांधीनगर स्थित दांगी समाज भवन में बुधवार को आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में जिला की मैट्रिक टॉपर प्रतिमा गोराई को बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से सम्मानित किया गया. समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने प्रतिमा को मेडल, टॉपर कप, साल और मिठाई भेंट कर उसका उत्साहवर्धन किया. प्रतिमा के माता-पिता — कृष्णा गोराई और मुक्तिनाथ गोराई को अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर समिति के संयोजक विनोद राम, महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, और अध्यक्ष रितु सिंह ने भी प्रतिमा को गुलदस्ता और उपहार भेंट किए. गांधीनगर संयोजक दीपक दांगी ने भी अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया.
समिति करेगी आगे की पढ़ाई का खर्च वहन
इस दौरान प्रतिमा ने बताया कि वह विमेंस कॉलेज में साइंस से पढ़ाई कर शिक्षिका बनना चाहती है ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा दिला सके. इस पर समिति अध्यक्ष सुबोध झा ने आश्वस्त किया कि प्रतिमा की पढ़ाई में आने वाला पूरा खर्च समिति द्वारा वहन किया जाएगा. वहीं संयोजक विनोद राम ने यह भी घोषणा की कि प्रतिमा की शादी के अवसर पर टेंट, लाइट, पंडाल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समिति की ओर से की जाएंगी. इस कार्यक्रम में बागबेड़ा महिला मोर्चा की संयोजक पवित्रा पांडे, अध्यक्ष रितु सिंह, संयोजक विनोद राम, दीपक दांगी, मनोरमा देवी, कुसुम रानी, बबीता शर्मा, सरिता कुमारी, श्वेता सिंह, अखिल कुमार, अखिलेश कुमार, राजीव कुमार, विनोद डांगी, मनोज शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कन्नौजिया सोनार समाज ने किया SSP का स्वागत, सुरक्षित व्यापार के लिए की संयुक्त बैठक मांग