बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बतबत्ती गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्थानीय निवासी श्याम बेसरा (49) ट्रैक्टर की चपेट में आ गए और बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल श्याम बेसरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), बहरागोड़ा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया। हालांकि उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें तुरंत उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया।
बेहतर इलाज के लिए श्याम बेसरा को उनके परिजनों ने उड़ीसा ले जाकर भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।