
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के वीणापाणि स्टेडियम में पहली बार फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए बहरागोड़ा चैंपियंस लीग नामक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन स्थानीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में एक नया मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया जा रहा है.
इस प्रतियोगिता में सिर्फ बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे. इससे पहले यहां तीन वर्षों से आईपीएल की तर्ज पर BCL नामक क्रिकेट लीग का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष फुटबॉल को भी पहली बार टूर्नामेंट में शामिल किया गया है, जिससे यह प्रतियोगिता और भी विविधतापूर्ण बन गई है.
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अशोक स्पोर्ट्स और आर.के. स्पोर्ट्स में 1 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आयोजकों ने युवाओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए वीणापाणि स्टेडियम में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बहरागोड़ा के फुटबॉल खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच देने के लिए इस फुटबॉल लीग की शुरुआत की जाएगी.
इसके लिए एक आयोजन समिति भी गठित की गई है:
अध्यक्ष: गौरीशंकर महतो
उपाध्यक्ष: समीर कुमार सोरेन
सचिव: संदीप मंडी
संरक्षण समिति: प्रहलाद घोष, अशोक कर, तपेश महापात्र, राहुल पंडित, रंजीत कुमार बाला, अपताप आलम, काली पाल, अरुण कुमार बारिक, गुड्डू सिंह, प्रतीक ब्रह्मा, तरुण कुमार मिश्रा, प्रशांत घोष, उत्पल सीट.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: CRPF स्थापना वर्षगांठ पर सैनिक सम्मेलन – गूंजी प्रेरणा की बातें, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा