
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के मुढ़ाकाटी जंगल के समीप एनएच-18 पर सोमवार की सुबह एक हुंडई क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, कार का एक टायर अचानक फट गया. इससे वाहन असंतुलित होकर पलटते हुए सड़क से करीब 50 मीटर दूर जा गिरा.
चारों सवार सुरक्षित, बड़ा हादसा टला
कार में सवार तीन छात्र और एक अन्य व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित रहे. ये सभी पश्चिम बंगाल के कोलकाता के निवासी बताए गए हैं. हादसे के बाद चारों ने किसी अन्य वाहन से जमशेदपुर की ओर प्रस्थान किया.
पुलिस की तत्परता और जांच
हादसे की सूचना मिलते ही बहरागोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहन को बाहर निकाला गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि दुर्घटना के सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: चौपा जंगल में छिपे थे साइबर ठग, पांच गिरफ्तार