
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बरसोल में रांची क्लस्टर स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ सुनील चंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस उत्सव में रांची क्लस्टर के 21 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुल 6 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें गायन, नृत्य, नाटक, स्टोरी प्ले सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल थीं।
विद्यालय परिसर में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, पोट्रेट और स्कल्पचर्स की प्रदर्शनी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों की रचनात्मकता की जमकर सराहना की।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन सिंह ने बताया कि इस आयोजन में झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे भारत की विविधता और रंगत की झलक देखने को मिली। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया और ऐसे आयोजनों को प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण अवसर बताया।
इस मौके पर मुकेश कुमार, प्रिया प्रियदर्शनी, आकांक्षा सिंह, ब्यूटी सैकिया, स्वाति सामल, सीमा कुमारी, छोटेलाल कुशवाहा, सुदीप भौमिक, ब्रजेन बर्मन, आर. के. झा, सुशील यादव, सत्य प्रकाश यादव, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार महतो, पूनम प्रिया समेत कई शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तुलसी जयंती समारोह का भव्य समापन, डॉ. मयंक मुरारी को मिला तुलसी सारस्वत सम्मान