
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के बड़ापारुलिया गांव में शनिवार को प्रशासन ने सरकारी ज़मीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कड़ी कार्रवाई की. आंगनबाड़ी भवन निर्माण के उद्देश्य से इस भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.
इस दौरान बरसोल थाना पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया. जानकारी के अनुसार, संबंधित व्यक्ति को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया था.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई यहीं तक सीमित नहीं रही. प्रशासन की ओर से पारुलिया चौक स्थित सभी अस्थायी दुकानों को भी हटाने के लिए मौखिक आदेश दिया गया है. जल्द ही इस दिशा में भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है.
कार्रवाई के दौरान एएसआई कुलदीप ठाकुर, सिकंदर यादव, चौकीदार गोपाल मुर्मू, एसमिति दास, अंजना पाल, पोली दास, प्रीति पात्र, बंदना मुंडा, अक्षय मंडी सहित कई कर्मी मौके पर उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: बहरागोड़ा में प्रशासनिक छापेमारी से मची खलबली, 5000 CFT बालू जब्त – FIR दर्ज