Bihar: चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में बड़ा बदलाव, काटे जाएंगे 51 लाख मतदाताओं के नाम

Spread the love

पटना:  इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग राज्यभर में वोटर लिस्ट का विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) कर रहा है. इस प्रक्रिया के तहत करीब 51 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं.

किन वजहों से हट रहे हैं नाम?
नाम हटाने की कई वजहें सामने आई हैं:

Advertisement
  1. 18 लाख लोग अब जीवित नहीं हैं.
  2. 26 लाख मतदाता दूसरी विधानसभा में स्थानांतरित हो चुके हैं.
  3. 7 लाख लोगों के नाम दो जगह दर्ज हैं.
  4. कुछ नाम डुप्लीकेट एंट्री या तकनीकी त्रुटियों के कारण हटाए जा रहे हैं.

ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हर मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करे, ताकि मतदान के दिन किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

कैसे करें अपना नाम चेक?
अगर आप बिहार के वोटर हैं, तो नीचे दिए गए तरीकों से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं:

  1. वेबसाइट: https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  2. “Search in Electoral Roll” ऑप्शन चुनें.
  3. EPIC नंबर या नाम के माध्यम से सर्च करें.
  4. इसके अलावा आप Voter Helpline App की मदद से भी अपना नाम चेक कर सकते हैं.

क्या हट गया है आपका नाम? ऐसे जुड़वाएं दोबारा
यदि आप अभी भी बिहार में रहते हैं और योग्य मतदाता हैं, लेकिन आपका नाम लिस्ट से हट गया है, तो आप दोबारा इसे जुड़वा सकते हैं:

  1. वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ पर जाएं.
  2. Form-6 भरें.
  3. इसमें अपना नाम, पता, जन्मतिथि जैसी जानकारी भरें.
  4. साथ में कोई वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) अपलोड करें.
  5. सबमिट करने के बाद बीएलओ आपके पते पर वेरिफिकेशन के लिए आ सकता है.

अगर सभी जानकारियां सही पाई गईं, तो कुछ ही दिनों में आपका नाम दोबारा वोटर लिस्ट में जोड़ दिया जाएगा.

 

इसे भी पढ़ें :

Supreme Court : बिहार में हो रहे SIR पर जानबूझकर अफवाह फैलाया जा रहा : चुनाव आयोग 
Advertisement


Spread the love

Related Posts

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छोड़ेंगे सरकारी आवास, अब निजी मकान में रहेंगे

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जल्दी ही संसद भवन परिसर के पास चर्च रोड स्थित उपराष्ट्रपति आवास छोड़ देंगे। उन्हें अभी तक नया सरकारी आवास आवंटित नहीं…


Spread the love

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में Hemant Soren होंगे खास मेहमान, विपक्षी एकता दिखाएगा बड़ा मंच

Spread the love

Spread the loveपटना:  राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है। इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *