
पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने 7 जुलाई 2025 को एक अहम आदेश जारी किया है, जिसमें महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान मेकअप करने और गहने पहनने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. इनमें झुमके, नथिया, चूड़ियां, मंगलसूत्र सहित अन्य आभूषण भी शामिल हैं.
यह निर्णय पुलिस की मर्यादा, अनुशासन और पेशेवर छवि को बनाए रखने की मंशा से लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान भारी मेकअप और आभूषणों के साथ दिखाई दीं. इसे नियमों का उल्लंघन माना गया.
उच्चस्तरीय बैठक में उठा था मामला
23 जून 2025 को आयोजित एक समीक्षा बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने इस विषय को गंभीरता से उठाया था. इसके बाद अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दारद ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को यह आदेश सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार, अब तक कम से कम 10 महिला पुलिसकर्मियों को आदेश उल्लंघन के कारण निलंबित किया जा चुका है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
आज़ादी बनाम अनुशासन पर मंथन
इस आदेश को लेकर कुछ महिला पुलिसकर्मियों ने असहमति भी जताई है. उनके अनुसार, ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया पर रील बनाना अनुचित हो सकता है, परंतु व्यक्तिगत रूप से मेकअप करना या मामूली गहने पहनना पूरी तरह प्रतिबंधित करना एक कठोर कदम है.
इस पर पुलिस मुख्यालय का जवाब है कि आदेश का उद्देश्य किसी की स्वतंत्रता सीमित करना नहीं, बल्कि पुलिस बल की अनुशासित और एकरूप छवि को बनाए रखना है. ड्यूटी पर रहते समय हर कर्मी से अपेक्षा होती है कि वह पेशेवर और मर्यादित दिखे.
इसे भी पढ़ें : Bihar: गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में लापरवाही बरतने के लिए थाना प्रभारी राजेश कुमार निलंबित