
नई दिल्ली : राज ठाकरे के ‘मारो लेकिन वीडियो मत बनाओ’ वाले बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर ‘सस्ती राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप लोग हमारी कमाई पर पलते हो. आपके पास कौन सी इंडस्ट्री है?’ निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और शिवसेना (उद्धव गुट) से कहा “हिंदी भाषी को मारते हो तो उर्दू भाषी और तेलुगु वाले को भी मारो….जब महाराष्ट्र में हो, बहुत बड़े बॉस हो तो चलो बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, तुमको (राज ठाकरे को) पटक-पटक के मारेंगे”
इसे भी पढ़ें : opinion poll : बिहार में NDA के पक्ष में माहौल, लेकिन CM के लिए तेजस्वी पहली पसंद, मुस्लिम वोटर महागठबंधन के साथ