जमशेदपुर: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) कोल्हान की ओर से “AI अपनाओ – व्यापार बढ़ाओ” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का आयोजन मंगलवार, 19 अगस्त को साकची स्थित केनेलाइट होटल में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 4:45 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर CAIT के चेयरमैन बृजमोहन अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यशाला का मकसद छोटे और मध्यम व्यापारियों (MSME) को आधुनिक तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ना है, ताकि वे—
मार्केटिंग और ब्रांडिंग को मजबूत कर सकें, ग्राहकों तक नई पहुँच बना सकें, अनुसंधान और विश्लेषण को आसान कर सकें, और मौजूदा चुनौतियों का समाधान पा सकें। कार्यक्रम में XLRI के वरिष्ठ मार्केटिंग विशेषज्ञ डॉ. संजीव वार्ष्णेय और AI विशेषज्ञ डॉ. हर्षित सिंह मुख्य वक्ता होंगे।
इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती और जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन सहयोगी संस्थाओं के रूप में जुड़ी हैं।
इसी सिलसिले में आज बिष्टुपुर में CAIT कोल्हान की बैठक हुई, जिसमें राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेश सोनथालिया, संगठन मंत्री किशोर गोलछा, भरत वसानी, मुकेश मित्तल, सांवरमल शर्मा, दिलीप गोलछा, विश्वनाथ शर्मा, महेश सोनथालिया, सत्यनारायण अग्रवाल (मुन्ना), बिठ्ठल अग्रवाल, पवन शर्मा, दिलीप गोयल (जेडीए), आकाश शाह, आनंद चौधरी, अरुण सोनथालिया समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।
कोल्हान संगठन मंत्री किशोर गोलछा ने कहा— “आज के प्रतिस्पर्धी दौर में व्यापार को नई तकनीक और AI टूल्स से जोड़ना बेहद जरूरी है। इससे छोटे और मध्यम व्यापारी अपने कारोबार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकते हैं।”
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: तुलसी जयंती समारोह का भव्य समापन, डॉ. मयंक मुरारी को मिला तुलसी सारस्वत सम्मान