
आदित्यपुर: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणाम में आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्राओं ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. कुल 188 परीक्षार्थियों में से उज्जवल आदित्य और तनिष्का कुमारी ने संयुक्त रूप से 95.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का गौरव प्राप्त किया है.
यश करण ने 93.8% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि पल्लवी झा 93.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं. पुष्कर कुमार को चौथा तथा अनंत खीरवला को पांचवां स्थान मिला.
गौरतलब है कि उज्जवल आदित्य इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में 99.98 परसेंटाइल के साथ झारखंड के द्वितीय टॉपर और जमशेदपुर के सिटी टॉपर रह चुके हैं. वहीं तनिष्का कुमारी ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है और उनका सपना है कि वे डॉक्टर बनें.
10वीं परीक्षा में मुस्कान की मुस्कान सबसे आगे
गायत्री शिक्षा निकेतन के छात्रों ने 10वीं कक्षा में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इस वर्ष 260 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें मुस्कान कुमारी ने 95.4% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर का स्थान प्राप्त किया.
ऋषभ मिश्रा ने 93.8% अंकों के साथ दूसरा और प्रिंस कुमार ने 93.6% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया. राज रोशन ने 92% अंकों से चौथा और मनोज कुमार महतो ने 90.08% अंकों से पांचवां स्थान पाया.
छात्रों ने दी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को
सभी टॉपर छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया. उन्होंने बताया कि नियमित पढ़ाई, अनुशासन और कठिन परिश्रम ही इस सफलता के मूल मंत्र हैं.
विद्यालय प्रशासन ने दी बधाई
विद्यालय की अधिष्ठात्री गायत्री देवी और सचिव अभियंता सत्यप्रकाश सुधांशु ने 10वीं और 12वीं के सभी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. उन्होंने शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की भी प्रशंसा की और कहा कि गायत्री शिक्षा निकेतन भविष्य में भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के पथ पर अग्रसर रहेगा.
इसे भी पढ़ें : CBSE Result 2025: विद्या भारती इंग्लिश स्कूल का 100% रिजल्ट, कुमारी प्रिया बनी स्कूल टॉपर