
चाईबासा: सदर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में बुधवार को टोंटो पंचायत के ग्राम टोंटो दिऊरी साई में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ अभियान मार्च का आयोजन किया गया. इस मार्च का नेतृत्व कांग्रेस सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां ने किया.
संविधान और आंबेडकर के सम्मान की रक्षा का संकल्प
अभियान को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संविधान से अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान किए जाने की बात कहते हुए दास ने जोर देकर कहा कि यह अपमान देशवासी कभी नहीं भूलेंगे.
संविधान के प्रति जागरूकता का संदेश
मार्च के अंत में संविधान की प्रस्तावना का पठन किया गया. इसमें समता, बंधुता, और राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया गया. चंद्रशेखर दास ने कहा कि देश केवल संविधान के आधार पर चल सकता है और इसका अपमान कभी भी सहन नहीं किया जाएगा.
स्थानीय नेतृत्व और जनसमर्थन
इस अभियान में प्रभारी कैरा बिरुवा, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा सहित कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया. स्थानीय निवासियों ने भी बड़ी संख्या में इस अभियान में हिस्सा लिया.
क्या संविधान बचाने की मुहिम में जुटा देश?
अभियान के माध्यम से कांग्रेस ने संविधान और डॉ. भीमराव आंबेडकर के सम्मान की रक्षा के लिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. यह देखना होगा कि इस अभियान का आगामी राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राजी पड़हा और केंद्रीय सरना समिति ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, दिया इस यात्रा का न्योता