
चाईबासा: झारखंड गृह रक्षा वाहिनी पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा कार्यालय में गृह रक्षा वाहिनी लोक सेवक संघ के प्रतिनिधियों ने नए निरीक्षक महेंद्र हरिजन का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. निरीक्षक महेंद्र हरिजन देवघर से हस्तांतरित होकर पश्चिमी सिंहभूम में योगदान देने के लिए पहुंचे हैं. इस मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार तिरिया और जिला अध्यक्ष दामोदर बारी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उनका स्वागत किया.
समस्याओं का समाधान और आश्वासन
इस अवसर पर संघ प्रतिनिधिमंडल ने जिले के दो प्रमुख खदानों, किरीबुरू सेल खदान और चिड़िया माइंस से पर्सनल सिक्यूरिटी की जगह गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की प्रतिनियुक्ति की मांग की. निरीक्षक महेंद्र हरिजन ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मामला विभागीय प्रक्रिया में चल रहा है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा, चार साल में किए जाने वाले पुनः नामांकन की प्रक्रिया में छूट गए जवानों के लिए तिथि निर्धारण की मांग भी की गई. इस पर निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि वंचित जवानों के लिए शीघ्र ही तिथि निर्धारित की जाएगी.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्य
इस बैठक में महिला अध्यक्ष सुमित्रा माई बारी, सुखलाल बारी, दशरथ पिगुवा, तेज कुमार खलखो, और सावन कुजूर सहित कई अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Gamhariya : सीनी आंबेडकर नगर में बच्चों संग दिल्ली गयी विधवा महिला के बंद घर से लाखों की चोरी