
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली गांव में एक जंगली हाथी का उपद्रव जारी है। विगत रात्रि भी उक्त हाथी गांव में घुस आया। हाथी ने गांव की महिला कुलो बाला गोप के घर की दीवार को हाथी ने तोड़ दिया। संयोग था कि महिला घर के अंदर दीवार के पास नहीं सोई थी। इसलिए वह बाल बाल बच गयी। महिला नहीं बताया कि अक्सर वह घर की दीवार के पास ही सोती थी। परंतु विगत रात्रि वह वहां नहीं सोई थी।
हाथी के उपद्रव से ग्रामीण भयभीत
इसलिए उसकी जान बच गई। इसके बाद उक्त हाथी ने गांव के अनाम गोप के घर पर हमला किया और घर को क्षतिग्रस्त कर एक बोरी धान खा गया। विदित हो कि विगत चार-पांच मार्च की रात भी युक्त हाथी ने गांव में तीन घरों को तोड़ डाला था। इस हाथी के उपद्रव से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हाथी दिन भर जंगलों में रहता है। शाम होते ही जंगल से निकल कर गांव में उत्पात मचाने लगता है।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : 1.50 लाख घरों में लगेगा मुफ्त स्मार्ट मीटर, ओवर बिलिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा