
चाकुलिया : चाकुलिया – चाकुलिया प्रखंड को जोड़ने वाली लगभग सभी महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे खड़े दर्जनों सूखे और जर्जर पेड़ हादसों को आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसे पेड़ कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना के कारण बन सकते हैं. स्थानीय प्रशासन इस गंभीर मसले पर अनजान बना है. आंधी और बरसात के मौसम में ऐसे पेड़ और भी खतरनाक साबित हो सकते हैं. चाकुलिया- माटिहाना, चाकुलिया – धालभूमगढ़, चाकुलिया – केरूकोचा सड़क के किनारे विभिन्न प्रजाति के दर्जनों सूखे और जर्जर पेड़ कई साल से खड़े हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka : शहीद मनमथ बास्के की जयंती पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित, विधायक ने किया उद्घाटन
किसी राहगीर या बाइक सवार की जान भी जा सकती है
केरूकोचा जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे तो दर्जनों सूखे और जर्जर पेड़ किसी बड़ी दुर्घटना के कारण बन सकते हैं. धालभूमगढ़ जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे भी अनेक सूखे पेड़ खड़े हैं. ऐसे तमाम सूखे पेड़ इतने जर्जर हो गए हैं कि कभी भी गिर सकते हैं. ऐसे पेड़ खोखले हो गये हैं और कभी भी गिर सकते हैं. पेड़ के अचानक गिर जाने से कोई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है. किसी राहगीर या बाइक सवार की जान भी जा सकती है. ग्रामीणों के मुताबिक उक्त सूखे पेड़ विगत कई साल से इसी स्थिति में खड़े हैं। सुरक्षा कारणों से इन पेड़ों को हटाने की दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से इन पेड़ों हटाना जरूरी है. जानकारी हो कि उक्त सड़कें काफी व्यस्त सड़कें हैं. सड़क से बिल्कुल ही सटे हुए सूखे पेड़ों से कोई वाहन या बाइक सवार अनियंत्रित होकर टकरा भी सकता है.
इसे भी पढ़ें : Potka: शाह स्पंज एंड पावर कंपनी के पावर प्लांट में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान