
बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकना समिति का उद्देश्य
जमशेदपुर : आदर्श सेवा संस्थान के सहयोगी जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में गुड़ाबांदा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति को सक्रिय कर बाल विवाह एवं बाल तस्करी को रोकना था। आदर्श सेवा संस्थान की कार्यकारिणी सदस्य सुश्री चंदन कुमारी जयसवाल ने प्रधानमंत्री के 2030 तक बाल विवाह मुक्त भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रखंड स्तरीय योजना के बारे में बताया, जिसमें उपस्थित सम्मानित अतिथियों से अनुरोध किया गया कि इसकी योजना कैसी होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : टाटा मोटर्स में क्लोजर , अगले 1 जनवरी तक बंद रहेगा प्लांट
इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगूर कोड़ा ने कहा कि हमें गांव स्तर पर सर्वे करना होगा कि गांव या टोले में कितने परिवार हैं और परिवार में कितने बच्चे स्कूल जाते हैं, कितने गांव से बाहर हैं, कितने ड्रॉप आउट हैं, इसका एक सामाजिक मानचित्र बनाना होगा और उन बच्चों को भी चिन्हित करना होगा जिनका बाल विवाह होने वाला है और उनकी जानकारी भी संबंधित अधिकारी को देनी होगी। उन्होंने कहा कि हमें जमीनी स्तर पर भी जागरूक करना होगा।अंचल पदाधिकारी मनोहर लिंडा एवं प्रमुख सुभजीत मुंडा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के विचारों का समर्थन किये एवं आंगनबाड़ी, एस एच जी ग्रुप को मजबूती प्रदान करने के साथ बाल विवाह के रोकथाम पर बैठकों में चर्चा करने को कहा।
इसे भी पढ़ें : एक अवगुण के कारण गुणनिधि को पिता ने घर से निकाल दिया था- वृजनंदन शास्त्री
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पशुपति महतो, स्वास्थ्य पदाधिकारी भवेश कुमार प्रधान, मुखिया, वार्ड सदस्य, सीडब्ल्यूपीओ गुड़ाबांदा थाना, सरपंच, प्रधान एवं एक्सेस टू जस्टिस के परियोजना समन्वयक सनातन पांडे, सदस्य राकेश मिश्रा, गुड्डी सिंह एवं युधिष्ठिर पॉल मौजूद थे। अंत में बाल विवाह रोकने की शपथ लेकर बैठक का समापन किया गया।
इसे भी पढ़ें: नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के टायर का खोला गया हवा, वसूला गया जुर्माना