
चाईबासा: सेल से संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में विद्यार्थियों को पोर्टफोलियो अधिकार प्रदान करने के लिए मतदान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल परिसर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का जीवंत उदाहरण देखने को मिला.
541 विद्यार्थियों ने निभाई जिम्मेदारी
चुनाव में डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के 541 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और हेड बॉय एवं हेड गर्ल पद के लिए मतदान किया. विद्यार्थियों ने मतदाता की भूमिका निभाते हुए विद्यालय के प्रतिनिधियों का चयन किया.
हेड बॉय और हेड गर्ल पद के प्रत्याशी
हेड बॉय पद के लिए युवराज यादव, आदित्य कुमार, सौरभ महतो, ईसान शाह, मंटू दास, आयुष सिंह और रिसू राज दास ने अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत की थी. वहीं हेड गर्ल पद के लिए सुगंधा कुमारी, इच्छा पाण्डेय, मान्या महतो, शालू, सुहाना, वृष्टि मलिक और अर्पिता ऐंड जैसे प्रतिभाशाली छात्राओं ने मैदान में दमखम दिखाया.
लोकतांत्रिक प्रक्रिया से नेतृत्व कौशल का विकास
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी का बोध और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करने का प्रयास किया गया. विद्यालय प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को मजबूत करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: DAV चिड़िया में हवन के जरिए शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद की निंदा