
देवघर: देवघर के महेशमारा में आयोजित तीन दिवसीय स्व. वर्धन खवाड़े मेमोरियल जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 6 राउंड पूरे हो गए. रविवार को अंतिम और निर्णायक राउंड खेला जाएगा.
दिन की शुरुआत देवघर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष और आयोजन समिति के प्रमुख डॉ. सुनील खवाड़े ने शतरंज की चाल चलकर की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं.
अंडर-11 में मयंक अव्वल, आरुष और केशव भी मजबूत स्थिति में
6 राउंड की समाप्ति पर अंडर-11 वर्ग में मयंक राज शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. आरुष कुमार दूसरे और केशव गुप्ता तीसरे स्थान पर हैं. तीनों खिलाड़ियों ने अब तक 5 प्वाइंट अर्जित किए हैं.
अंडर-14 में देवांश की बढ़त, शाश्वत और दिव्यांशु भी बराबरी पर
इस वर्ग में देवांश प्रियदर्शी 6 प्वाइंट लेकर पहले स्थान पर हैं. वहीं शाश्वत वत्स और दिव्यांशु दिव्य 5-5 प्वाइंट के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों के साथ आए शिक्षक व अभिभावक भी इस मानसिक खेल के अद्भुत माहौल का भरपूर आनंद ले रहे हैं. प्रतियोगिता के संचालन में अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर विशाल मिंज, राष्ट्रीय ऑर्बिटर सौरभ सिंह सहित शंकर लाल, हेमंत गुप्ता, धीकांत भूषण, रौनक सिन्हा, वरुण शर्मा, विशाल भारद्वाज, शैलेश राय जैसे अनुभवी ऑर्बिटर शामिल हैं.
इसके अलावा चेस संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े, सचिव आशीष झा, समन्वयक नवीन शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर चक्रवर्ती सहित प्रणव शंकर, सुरेश शाह, आशुतोष सिंह, अनंत कुमार कुंजिलवार, अंग्रेज दास, पवन साह, अमृतांशु शर्मा, कृष्ण कुमार, मनोज पांडेय, दीपक दुबे और प्रकाश भारद्वाज जैसे समर्पित सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं.