
देवघर: बैद्यनाथ धाम केसरवानी तरुण सभा के सदस्यों ने किन्नर अखाड़े की झारखंड की महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि उर्फ रोज मौसी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सोनू केसरी उर्फ समीर केसरी, उपाध्यक्ष राहुल केसरी, उपाध्यक्ष गौरव केसरी, अमन केसरी और प्रिंस केसरी ने महामंडलेश्वर को बधाई और शुभकामनाएं दी. उल्लेखनीय है कि महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि उर्फ रोज मौसी देवघर के बंधा मोहल्ले की निवासी हैं.
महाकुंभ में सहयोग की भूमिका
महामंडलेश्वर राजेश्वरी नंद गिरि महाकुंभ में लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं. खासकर, देवघर से जाने वाले श्रद्धालुओं को स्नान के दौरान से लेकर उनके रहने और खाने की व्यवस्थाओं का ध्यान रख रही हैं.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: किन्नर रोज मौसी ने महाकुंभ में किया पिंडदान, सांसरिक जीवन का किया त्याग