
देवघर: अक्षय तृतीया के अवसर पर नेताजी सुभाष जागृति मंच द्वारा देवघर शहर के दो प्रमुख स्थानों — दुमका रोड एवं बंपास टाउन देवसंघ रोड — पर राहगीरों के लिए शरबत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
प्रमुख अतिथियों ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन
शरबत वितरण का उद्घाटन मंच के केंद्रीय अध्यक्ष उदय चक्रवर्ती, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश कुमार यादव, भाजपा नेता बम शंकर दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता बिंदु पाठक, केंद्रीय सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता एवं केंद्रीय संरक्षक दीपू झा ने संयुक्त रूप से किया.
राहगीरों को मिला शीतलता का उपहार
गर्मी की तीव्रता को देखते हुए राहगीरों के बीच गुड़, चना, तरबूज, खीरा और शरबत वितरित किया गया. आयोजन की विशेष बात यह रही कि यह केवल एक दिन का नहीं, बल्कि पूरे गर्मी के मौसम के लिए राहत योजना का हिस्सा है. मंच की ओर से दुमका रोड स्थित प्रधान कार्यालय के समीप स्थायी प्याऊ की व्यवस्था की गई है, जिससे आमजन को नियमित रूप से ठंडा जल और पेय पदार्थ मिल सकेगा.
आयोजन में सक्रिय सहभागिता
इस सेवा कार्य को सफल बनाने में मंच के जिला अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद साह, महिला अध्यक्ष ट्रिणा दत्ता, जिला उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिजीत डे, शिव शंकर दास, कल्पना कुमारी, सोनाली घोष, कुमकुम बर्मन, शुक्ला राय, भवानी सिंह, संजय जयसवाल, राकेश जयसवाल, सुनील गुप्ता, राजेंद्र तुरी एवं चंदन ने सक्रिय योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Deoghar: श्री राणी शक्ति माताजी मंदिर का वार्षिकोत्सव आरंभ, अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं को बांटे फल एवं सत्तू