
जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सोनाहातू और कालापाथर पंचायतों का दौरा कर मनरेगा और अबुआ आवास योजना के अंतर्गत संचालित योजनाओं की मैदान स्तर पर समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने विशेष रूप से बिरसा हरित ग्राम योजना और अबुआ आवास निर्माण कार्यों की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने पाया कि कई योजनाएं समय पर पूरी नहीं हुई हैं। इस पर उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में अबुआ आवास योजना की तीनों किस्तों के बाद भी अधूरे घरों को लेकर उप विकास आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि 60 दिन या उससे अधिक समय से लटके प्लिंथ, लिंटर और पूर्ण आवास की जियो टैगिंग शीघ्र पूरी कर ली जाए।
ऐसे लाभुक जिन्होंने पहली किस्त की राशि लेने के बाद भी प्लिंथ तक का निर्माण नहीं किया है, उन्हें चिन्हित किया गया। सभी पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सेवकों को 20-20 ऐसे लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिनके प्लिंथ कार्य तीन दिन में हर हाल में पूरा कराना है।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, एपीओ (मनरेगा), जिला समन्वयक (आवास), जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने BLA नियुक्ति को लेकर राजनीतिक दलों से की स्पष्ट अपील