
गम्हरिया : महावीर अखाड़ा डबल रोड गम्हरिया में तीन दिवसीय रामनवमी पूजा धूमधाम से मनाया गया. इसके तहत सोमवार की रात माता की जगराता व झांकी का आयोजन किया गया. इसमें आमंत्रित कलाकारों के भजनों से श्रद्धालु झूम उठे. अखाड़ा के अध्यक्ष सिंटू गोराई के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन विहिप जिलाध्यक्ष जेएन दास ने बजरंगबलि प्रतिमा पर पूजा-अर्चना कर किया. वहीं भोग वितरण व भंडारा कर अनुष्ठान का समापन हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshespur : सांसद विद्युत वरण महतो के सहयोग से बागबेड़ा में टैंकरों से जलापूर्ति शुरू