
कराची: पाकिस्तान में गधों की संख्या काफी ज्यादा है और इन्हें रोज़मर्रा के कई कामों में इस्तेमाल किया जाता है। यहां लाखों लोग गधे पालकर कमाई करते हैं और कई इलाकों में इसे परंपरा माना जाता है। लेकिन 10 अगस्त को कराची शहर में इन गधों ने एक अलग ही अंदाज़ दिखाया—गधों की रेस का आयोजन हुआ।
कराची में हुई गधा-गाड़ी रेस
10 अगस्त को सिंध प्रांत की सरकार ने कराची में गधों की रेस आयोजित की। तस्वीरों में साफ दिखता है कि रिक्शे जैसे पहियों वाली गाड़ी गधों से जुड़ी है, जिस पर एक सवार बैठा है। सवार गधों को तेजी से दौड़ाते हुए सड़कों पर ले जा रहे हैं। मजेदार बात यह है कि गधा-गाड़ी के साथ-साथ कारें भी दौड़ रही हैं—बिलकुल वैसे ही जैसे भारत में घोड़ा-गाड़ी रेस होती है।
गधा—पाकिस्तान की कमाई का साधन
पाकिस्तान में करीब 59 लाख गधे काम में लगे हैं, जो संख्या के हिसाब से दुनिया में इथियोपिया और सूडान के बाद तीसरे नंबर पर है। यहां गधों की कीमत लगातार बढ़ रही है, क्योंकि चीन में इनकी मांग तेजी से बढ़ी है। पाकिस्तान गधों और उनका मांस दोनों चीन को निर्यात करता है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
इस अनोखी रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग गधों की रफ्तार और रंग-बिरंगे सजावटी अंदाज़ को देखकर हैरान हैं। वायरल तस्वीरों पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं—कोई इसे मजेदार कह रहा है तो कोई इसे कराची का सबसे हटके इवेंट बता रहा है।
इसे भी पढ़ें : अमेरिका में Pakistan Army Chief के बदले सुर, बोले – भारत चमचमाती कार, पाक कबाड़ ढोने वाला ट्रक