
गम्हरिया: बुरूडीह पंचायत अंतर्गत शिवपुर व बडडीह में विधायक निधि से बनने वाली दो पीसीसी सड़कों का शिलान्यास बुधवार को हुआ. करीब 20 लाख की लागत से बनने वाले योजनाओं का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपाई सोरेन के प्रतिनिधि गुरूप्रसाद महतो ने किया. वर्षों से जर्जर सड़कों का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है. ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क गांवो को मुख्य सड़क के साथ-साथ विकास धारा से जुड़ेगा. इस मौके पर वृहस्पति मंडल, जापुद बेसरा, सोखेन मंडल, तारकनाथ मंडल, सागर मंडल, दिकू बेसरा, बिरेन्द्र मंडल, हीरालाल मंडल, मुरली मंडल, छोटो मंडल, अर्जुन मंडल, आरती मंडल, चंचला मंडल, रीता मंडल, सोरनोबाला मंडल, झुनू मंडल, जितेन्द्र मंडल आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ेः Gamharia: विद्या ज्योति गम्हरिया में आयोजित एबीएल प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी हुए सम्मानित