
जमशेदपुर: केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में सोमवार को फ्रैंक एंथनी मेमोरियल अखिल भारतीय अंतर-विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के क्षेत्रीय चरण का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 15 नामी विद्यालयों से कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और प्रार्थना गीत के साथ हुई, जिसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
केपीएस कदमा की प्रधानाध्यापिका शर्मिला मुखर्जी ने उद्घाटन भाषण में अतिथियों, निर्णायकों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रतियोगिता की गरिमा को रेखांकित किया. वाद-विवाद के लिए चयनित विषय था: “शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सुविधा-संपन्न और वंचित छात्रों के बीच की खाई को चौड़ा करेगी.”
प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में सशक्त तर्कों के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए. सभी वक्ताओं ने विवेकपूर्ण चिंतन, प्रभावी प्रस्तुति और बौद्धिक स्पष्टता का प्रदर्शन किया. फ्रैंक एंथनी प्रतियोगिता की परंपरा के अनुसार, संयमित भाषा और सम्मानजनक शैली में तर्क रखे गए.
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. डी.के. धनजल (सेवानिवृत्त प्राचार्या, ग्रेजुएट कॉलेज), डॉ. बसुंधरा रॉय (कवि एवं सहायक प्रोफेसर, करीम सिटी कॉलेज) और डॉ. अनीता चौधरी (प्रोफेसर, कोल्हान विश्वविद्यालय) शामिल थीं. कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया केपीएस स्कूल्स की चेयरपर्सन मनोरमा नायर, निदेशक शरत चंद्रन, अकादमिक निदेशक लक्ष्मी आर., केपीएस कदमा की प्रधानाध्यापिका शर्मिला मुखर्जी और मुख्य अध्यापिका अलामेलु रविशंकर ने.
विजेताओं की सूची और अगले चरण की तैयारी
परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में प्रतिभागियों को योग्यता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
सर्वश्रेष्ठ वक्ता: आरुषि कर (नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल)
प्रथम उपविजेता वक्ता: लक्षिता चौधरी (लोयोला स्कूल)
विजेता टीम: नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल
प्रथम उपविजेता टीम: कार्मेल जूनियर कॉलेज
इन दोनों टीमों को फ्रैंक एंथनी वाद-विवाद प्रतियोगिता के अगले चरण में अंध्र क्षेत्रीय क्वालिफायर्स के साथ प्रतिस्पर्धा का अवसर मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन की रखी गई नींव, 26 लाख की लागत से होगा निर्माण