
पश्चिम सिंहभूम: नोवामुंडी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के अनुरोध पर पश्चिमी सिंहभूम जिला खनिज फाउंडेशन (डीएमएफटी) की ओर से ‘डॉक्टर ऑन व्हील्स’ मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर का उद्देश्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं के समग्र स्वास्थ्य का आकलन और प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना था.
मेडिकल टीम का कॉलेज में हुआ स्वागत
स्वास्थ्य शिविर के लिए तीन सदस्यीय मेडिकल टीम कॉलेज पहुंची, जिसमें डॉ. कुलदीप सिंह (चिकित्सक), मोद्दसिर जावेद (फार्मासिस्ट) और लक्ष्मी तियु (एएनएम) शामिल थे. कॉलेज के शिक्षकों ने मेडिकल टीम का कॉलेज में पुनः आगमन पर पुष्पगुच्छ और धन्यवाद देकर स्वागत किया.
विस्तृत जाँच प्रक्रिया
शिविर में कुल 42 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सबसे पहले सभी का वजन मापा गया ताकि उनकी उम्र के अनुसार प्रारंभिक स्वास्थ्य स्थिति का आकलन किया जा सके. इसके बाद एएनएम लक्ष्मी तियु द्वारा सभी का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया.
इसके उपरांत डॉ. कुलदीप सिंह ने छात्रों का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन स्तर, ब्लड शुगर, मलेरिया की प्राथमिक जांच तथा अन्य सामान्य स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण किए. जांच के बाद फार्मासिस्ट मोद्दसिर जावेद ने डॉक्टर की पर्ची के अनुसार छात्रों को आवश्यक टॉनिक और दवाएं वितरित कीं.
इसे भी पढ़ें : Silliguri: डेमू पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित