
जमशेदपुर: उत्तरी बागबेड़ा एवं उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा पंचायत क्षेत्र में बीते तीन दिनों से निःशुल्क मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उत्तरी बागबेड़ा में शिविर नया बस्ती मेन रोड पर तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय में लगाया गया है.
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष और श्रमिक वर्ग के लोग पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी इस शिविर को एक नई दिशा दे रही है, जिससे ग्रामीण समाज में जागरूकता और सहभागिता का संकेत मिलता है.
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने जानकारी दी कि रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज़ फोटो, नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) का आधार और बैंक खाता जरूरी है. रजिस्ट्रेशन के बाद पात्र लाभुकों को निःशुल्क मजदूर कार्ड प्रदान किया जाएगा.
मजदूर कार्ड बनने के बाद श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं और सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. साथ ही, यह कार्ड स्वरोजगार के लिए भी एक मजबूत आधार बनेगा. ग्रामीण मजदूरों के लिए यह योजना आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
सुनील गुप्ता ने बताया कि यह शिविर क्रमशः बागबेड़ा क्षेत्र के सभी पंचायतों में लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके.
शिविर के दौरान पंचायत की मुखिया नीनु कुदादा, उप मुखिया सुरेश निषाद, मुकेश सिंह, वार्ड सदस्य रीमा कुमारी, साजन, श्याम साहू, प्रभात समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने शिविर की सफलता में योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: तिलामुड़ा की सड़क बनेगी कभी सड़क? या यूं ही हर साल बहती रहेगी ‘विकास’ की नहर?