
गम्हरिया: कांड्रा के रतनपुर स्थित OCL आयरन एंड स्टील लिमिटेड में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर प्रबंधन और नीलाचल वर्कर्स यूनियन के बीच तीन वर्षों के लिए ऐतिहासिक समझौता हुआ है। समझौते के तहत प्रति वर्ष 12% वेतन बढ़ोत्तरी की सहमति बनी है।
वेतन के अलावा कुल 16 मुद्दों पर चर्चा कर सहमति बनी। इससे कर्मचारियों को न सिर्फ आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि कार्यस्थल की सुविधाएं भी बेहतर होंगी।
इस समझौता वार्ता में दोनों पक्षों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कंपनी प्रबंधन की ओर से समझौता पत्र पर सीईओ सुभाष चंद्रा, डायरेक्टर सूरज सिंह, एचआर के वरीय महाप्रबंधक जीडी वाजपेई, नीलांबर मिश्रा और रवि सिंह ने हस्ताक्षर किए।
वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राम हांसदा, महामंत्री तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल, सहसचिव भीम माझी, और कार्यकारिणी सदस्य विवेक कुमार पाठक, अभिराम मंडल, नारायण टुडू मौजूद रहे।
इस समझौते से कंपनी के कर्मचारियों में संतोष और उत्साह देखा जा रहा है। इसे वेतन सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अबुआ आवास योजना के तहत 21 परिवारों ने किया नए घर में प्रवेश