
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड को स्वच्छता के क्षेत्र में राज्य में शीर्ष स्थान दिलाने की दिशा में एक ठोस पहल की गई है। प्रखंड मुख्यालय सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण विषय पर आधारित एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में ग्राम स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया और “स्वच्छ गम्हरिया-बेहतर गम्हरिया” का सामूहिक संकल्प लिया गया।
मौके पर उपस्थित बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने स्वच्छता को जीवन का मूल तत्व बताते हुए कहा, “हमारा एक छोटा प्रयास गम्हरिया को स्वच्छता के क्षेत्र में अव्वल बना सकता है।” उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी करें और स्वच्छता को जनआंदोलन बनाएं।
कार्यशाला में विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, जल सहिया, जेई, प्रखंडकर्मी एवं एसबीएम (स्वच्छ भारत मिशन) के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बीडीओ द्विवेदी ने कहा कि भले ही गांवों में शौचालयों का निर्माण हो चुका है, लेकिन आज भी कुछ लोग खुले में शौच करने की प्रवृत्ति नहीं छोड़ पा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि ग्राम स्तर पर शौचालय उपयोग को बढ़ावा देने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “शौचालय सिर्फ सुविधा नहीं, घर की इज्जत का प्रतीक है। इसके नियमित उपयोग से हम रोगों से बच सकते हैं और खुले में शौचमुक्त समाज की ओर बढ़ सकते हैं।”
कार्यशाला में यह भी निर्णय लिया गया कि गांवों में प्लास्टिक शेड और कूड़ेदान के उपयोग को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। ग्रामवासियों को कचरा प्रबंधन और पुनर्चक्रण की उपयोगिता समझाने पर जोर दिया गया।
बीडीओ ने जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के तहत टेंटोपोसी और बुरूडीह में योजनाएं चल रही हैं, जिसके माध्यम से आसपास के कई पंचायतों को पाइपलाइन से स्वच्छ जल आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में हर घर को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: सरायकेला में भ्रष्टाचार का भंडाफोड़, ACB की कार्रवाई – रिश्वत लेते रंगेहाथ धराया राजस्व कर्मचारी