
गुवा : 2012 में बेस्ट मैनेजर एवार्ड से सम्मानित बड़बील (क्योंझर )उड़ीसा बोलेरो कंपनी के संचालक सह प्रबंधक केदारेश्वार जेना ने साक्षात्कार में बताया कि अगर मेहनत सही दिशा में और मेहनतकश एवं प्रशिक्षित लोगों के साथ किया जाय तो सफलता का मुकाम सरलता पूर्वक प्राप्त किया जा सकता है। प्रबंधक केदारेश्वार जेना ने 1998 में एमबीए की पढ़ाई छोड़ आटोमोबाइल इंजीनियंग की थी। वर्तमान में माहिन्द्रT बोलोरों बड़बील शाखा में कार्यरत रहते हुए उन्होंने बोलेरो सर्विसिंग करने वाले 102 कर्मियों में से 45 कर्मियों को आईटीआई का प्रशिक्षण दिलाया और प्रशिक्षित किया है ।
इसे भी पढ़ें : Sunita Williams: 286 दिन के बाद वापस लौटी सुनीता विलियम्स, डॉल्फिन ने यूँ किया स्वागत