पोटका: पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा गांव स्थित पत्थर खदान में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। खनन कार्य के दौरान एक हाईवा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में हुई है।
मौजा सरमंदा में सुजित कुमार मंडल के नाम से लगभग तीन एकड़ भूमि पर पत्थर खनन का लीज प्राप्त है। मंगलवार को मजदूर खदान में पत्थर निकालने और हाईवा में लोड करने का काम कर रहे थे। कार्य समाप्ति के बाद हाईवा में बोल्डर लोड कर ले जाया जा रहा था, तभी वाहन के ब्रेक फेल हो गए।
नियंत्रण खोने पर हाईवा पीछे की ओर लुढ़क गया। केबिन में बैठे शुभोजित और वाहन के डाले पर बैठे टुकलू ने कूदकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन हाईवा पलट गया और दोनों मजदूर इसके नीचे दब गए।
हादसे के बाद खदान क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अन्य मजदूरों ने तुरंत पोटका थाना को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला। बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने खदान मालिक और वाहन चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि खदान में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। मजदूरों को बिना सेफ्टी उपकरण के खतरनाक हालात में काम करना पड़ता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से खदान में सुरक्षा मानकों की जांच और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।