
झारखंड: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आज विभिन्न जिलों में फूल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया. आइये देखतें हैं तस्वीरों में इसकी झलक-
जमशेदपुर: गोपाल मैदान में मुख्य कार्यक्रम
जमशेदपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोपाल मैदान में आयोजित होगा. आज फाइनल रिहर्सल में जिला पुलिस जवान, जैप जवान, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.
वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने रिहर्सल परेड का निरीक्षण कर प्रतिभागियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं परेड के दौरान अनुशासन में रहें और ध्यान केंद्रित करें.
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन सुबह 9:05 बजे झंडोतोलन करेंगे. शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष पुलिस बल तैनात किए गए हैं. होटलों और लॉज की भी गहन जांच की जा रही है.

चाईबासा: हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस की तैयारी
पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा पुलिस लाइन में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. रिहर्सल में परेड प्लाटून ने दोनों अधिकारियों को सलामी दी.
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने परेड का निरीक्षण और ध्वजारोहण किया. उपस्थित सभी पदाधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने लोकतंत्र की सुचिता बनाए रखने और हर चुनाव में मतदान करने की शपथ ली. गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य समारोह में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर झंडोतोलन होगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष आयोजन
25 जनवरी को चाईबासा पुलिस लाइन प्रांगण में सुबह 10:30 बजे रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. वहीं, शहर स्थित पिल्लई सभागार में दोपहर 1:30 बजे स्कूली बच्चों की सहभागिता से सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 26 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे बिरसा मुंडा स्टेडियम में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा.
चाईबासा में मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण PRD Chaibasa यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. आयोजन से जुड़े लोग लिंक पर जाकर इसे देख सकते हैं.
बोकारो में हुई गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल
बोकारो पुलिस लाइन मैदान में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के लिए 12 बटालियन की फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की गई. इस रिहर्सल में चार स्कूलों की टीमों ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव और पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
रिहर्सल के दौरान उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने झंडोतोलन कर बटालियन की परेड का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कहा कि रिहर्सल के दौरान जो भी कमियां थीं, उन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने छात्रों को प्रेरित किया और कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है.
इसे भी पढ़ें : East Singhbhum: स्वास्थ्य विभाग में NHM के 303 पदों पर नियुक्ति की तिथियां जारी, जानें परीक्षा का शेड्यूल