
ईचागढ़: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो ने झारखंड विधानसभा में कुकड़ू थाना को शीघ्र चालू करने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कुकड़ू में नया थाना भवन लगभग 10 वर्ष पहले तैयार हो चुका है, लेकिन आज तक इसे चालू नहीं किया गया है. यह स्थिति स्थानीय नागरिकों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि सुरक्षा संबंधी गंभीर मुद्दों का समाधान नहीं हो पा रहा है.
मिलनचौक में टीओपी भवन की आवश्यकता
विधायक सविता महतो ने मिलनचौक में टीओपी भवन बनाने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कई बार घटनाएं घट चुकी हैं और हाल ही में बैंक डकैती जैसी असामाजिक घटनाएं हुई हैं. ऐसे में मिलनचौक में एक टीओपी का निर्माण करना बेहद जरूरी हो गया है, ताकि क्षेत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील
विधायक ने सरकार से कुकड़ू थाना भवन को जल्द चालू करने और मिलनचौक में टीओपी भवन के निर्माण के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इन कदमों से न केवल क्षेत्र की सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि लोगों का विश्वास भी प्रशासन पर बढ़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Potka: रामनवमी पर प्रशासन की ओर से शांति की अपील, जुलूस में सावधानी बरतने की सलाह