
गम्हरिया : कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर भोलाडीह में शनिवार को ऑटो से टकराकर 30 वर्षीय बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक चार पहिया वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. वहीं टक्मृकर मारने के बाद चार पहिया वाहन चालक फरार हो गया. मृतक की पहचान ईचागढ़ निवासी दया महतो के रूप में की गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता रंजीत बारिक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : शीतलहर में 6-7 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश